बहन भाखड़ा में कूदी, बचाने गया भाई भी डूबा
संगरुर (निस) : तीन भाइयों की इकलौती बहन आज सुबह करीब 11 बजे पटियाला के नाभा रोड स्थित भाखड़ा नहर में कूद गई, जिसे बचाने के लिए तीनों भाई भी भाखड़ा नहर में कूद गए। जानकारी के मुताबिक दो भाइयों...
संगरुर (निस) : तीन भाइयों की इकलौती बहन आज सुबह करीब 11 बजे पटियाला के नाभा रोड स्थित भाखड़ा नहर में कूद गई, जिसे बचाने के लिए तीनों भाई भी भाखड़ा नहर में कूद गए। जानकारी के मुताबिक दो भाइयों को लोगों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन इस घटना में भाई-बहन की मौत हो गई। मृतक लड़की की पहचान लवप्रीत कौर (27) और मृतक भाई की पहचान मोहन के रूप में हुई है। यह भी पता चला है कि जिन युवकों को लोगों ने बचाया है उनमें से एक शादीशुदा है। बताया जा रहा है कि घर में मामूली बात पर झगड़ा होने के बाद लड़की भाखड़ा नहर पर पहुंच गई, जब उसके भाई उसे ढूंढते हुए नहर पर पहुंचे तो लड़की ने भाखड़ा में छलांग लगा दी। बहन को बचाने के लिए भाई भी नहर में कूद पड़े। इस घटना को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और लोग पानी में डूब रहे भाई-बहन को बचाने की कोशिश करते रहे। इस बीच, दो भाइयों को एक राहगीर ने अपनी पगड़ी के जरिए बचा लिया, जबकि एक भाई-बहन पानी में डूब गए।

